देवरिया, जुलाई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। बदलते मौसम में मासूम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वह सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर, डायरिया से पीड़ित होकर मेडिकल कालेज पहुंच रहे हैं। हर रोज ओपीडी में सवा से डेढ़ सौ बीमार बच्चे पहुंच रहे हैं। इससे 24 घंटे में 15 से 20 बीमार बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। मंगलवार को सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डा. एच के मिश्रा ने बीमार बच्चों का इलाज किया। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में के एमसीएच विंग में गर्भवती, विभिन्न रोग से पीड़ित महिलाओं व बच्चों की ओपीडी चलती हैं। मौसम में बार-बार उतार-चढ़ाव व बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर पड़ने लगा है। वह बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को बाल रोग की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डा. एचके मिश्र मरीजों को देख रहे थे। अधिकांश मरीज मौसम में ...