कन्नौज, अक्टूबर 6 -- कन्नौज। मौसम की करवट अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड जैसी स्थिति ने लोगों को बीमार कर दिया है। जिले में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसे मौसमी रोगों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को जिले के सभी 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 2,873 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें 1,178 पुरुष, 1,124 महिलाएं और 571 बच्चे शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि सभी जरूरतमंदो...