बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- । मौसम में लगातार बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दिन में गर्मी और सुबह-शाम व रात में ठंड के अचानक उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश जैसी बीमारियों के मरीज अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पताल खुलने से पहले मरीजों की लाइन लग रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में यही हाल है। शुक्रवार को 11:30 बजे तक 700 से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल के रहे। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक सरकारी और निजी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। अचानक तापमान में बदलाव और ठंडी हवाओं के कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी अवकाश के चलते सुबह 11:30 बजे तक रह...