संभल, फरवरी 22 -- बदलते मौसम का प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसीलिए सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए मरीजों की भीड़ लग रही है। मरीज सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर दवा लेने रहे हैं। मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज, सुबह नौ बजते ही मरीजों की भीड़ लग रही है। इसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बरसात के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे बदलाव से लोगों में मौसमी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम का रुख बदलने के साथ ही बीमारियां भी सिर उठाने लगी हैं। अस्‍पतालों में मरीजों की भीड़ होने की वजह से अस्‍पतालों पर काफी दबाव भी है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी घातक सिद्ध हो सकती है और लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। बदलते मौसम के कारण शहर के संयुक्त ...