कन्नौज, नवम्बर 16 -- - 33 प्राथमिक और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले में उमड़ा मरीजों का हुजूम फोटो 28 आरोग्य मेले में मरीजों का इलाज करते डाक्टर कन्नौज। बदलते मौसम के बीच जिले भर में बुखार और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी बीच रविवार को जिले के सभी 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुँचे जो बुखार, वायरल संक्रमण, गले में खराश और त्वचा रोग जैसी मौसमी समस्याओं से परेशान थे। मौसमी बीमारियों के बीच आयोजित मेले में कुल 2739 मरीज इलाज कराने पहुंचे। जिनमें 1127 पुरुष, 1105 महिलाएं और 507 बच्चे शामिल रहे। बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच, टीबी संभावित रोगिय...