सहारनपुर, अगस्त 22 -- इन दिनों मौसम का अचानक बदलना लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। कभी तेज धूप तो कभी रुक-रुक कर होने वाली बरसात से बुखार और वायरल बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी और निजी अस्पतालों तक मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पिछले दो हफ्तों में जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सामान्य दिनों में जहां बुखार से पीड़ित करीब 50 मरीज ओपीडी में पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या प्रतिदिन बढ़कर करीब 100 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों का कहना है कि वायरल बुखार के साथ-साथ हाई ग्रेड फीवर और प्लेटलेट्स तेजी से घटने की शिकायत वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति डेंगू और अन्य मौसमी बुखारों की ओर इशारा करती है। जिला अस...