बदायूं, अक्टूबर 13 -- जिले में सर्दी में अपनी दस्तक दे दी है। सर्दी की दस्तक के बाद बदलते मौसम में लोगों की सेहत बिगड़ रही है और बीमारियों ने घेर लिया है। उपचार के लिए पहुंचे मरीजों की भीड़ ओपीडी में उमड़ चुकी है और लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। सोमवार को एक दिन बाद अवकाश के जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी खुली तो सुबह से ही मरीजों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक 1300 से अधिक मरीज उपचार ले चुके हैं। जिला परिषद अस्पताल की ओपीडी में खांसी-जुकाम-बुखार से पीड़ित मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक बदलते मौसम में खानपान और रहन-सहन की वजह से लोगों की सेहत खराब हो रही है और सर्दी बुखार खांसी की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर द्वारा उपचार के साथ-साथ मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है कि खानपान का ध्यान रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...