कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 24 जिला अस्पताल की की ओपीडी में फिजीशियन के कमरे के बाहर लगी भीड़ कन्नौज। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों की सेहत पर असर दिखने लगा है। दिन में हल्की धूप और रात में चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान में तेजी से गिरावट लाई है, जिससे सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। जिले के गांवों और कस्बों में हर घर में कोई न कोई सदस्य बुखार, खांसी या जुकाम से पीड़ित है। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 500 मरीजों ने इलाज कराया, जबकि मंगलवार को यह संख्या 1000 के पार रही। फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं और भीड़ बढ़ने से अस्पताल में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। सुबह आठ बजे से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें लग गईं। धक्का-मुक्की के बीच जैसे-तैसे मरीज पर्चा बनवाकर डॉक्टरों के पास पहुंचे, ज...