रुडकी, अगस्त 11 -- पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातार बदल रहा है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी होती रही। लोगों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में कभी बारिश तो कभी तेज धूप निकलने के बाद होने वाली उमस भरी गर्मी में लोग वायरल बुखार, खांसी जुकाम आदि की चपेट में आने लगे हैं। नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. उस्मान ने बताया कि बदलते मौसम में कई तरह के संक्रमण भी फैलते हैं। वायरल फीवर के अलावा त्वचा रोग होने की संभावना रहती है। इसके लिए साफ-सफाई और खान-पान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। गीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए और संक्रमित मरीज के कपड़े भी साफ सूथरे होने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...