पाकुड़, अप्रैल 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि बदलते मौसम में सर्द, गर्म हवा चलने से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बदलते मौसम के साथ कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, एलर्जी और बुखार से ग्रासित थे। इस मौसम में इम्युनिटी कमजोर होते ही बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं। बदलते मौसम के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना जरूरी है। अस्पताल में मरीजों की संख्या लगभग 100 के पार थी। ओपीडी के सामने ईलाज को लेकर मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिला। ओपीडी में ईलाज कर रहे डॉ. आनंद कुमार ने बताया सर्द, गर्म हवाओं के चलते मरीज के कुछ संख्या बढ़ी है। डिहाईड्रेशन के साथ-साथ सर्दी, जुकाम के लिए मरीज आ रहे हैं। साथ ही यूरिन इन्फेक्शन के लिए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। कारण पानी कम पीने से ऐसी समस्या मरीजों क...