जामताड़ा, नवम्बर 10 -- बदलते मौसम में बढ़ते एहतियात, नहीं तो हो सकते हैं बीमार जामताड़ा, प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव तेजी से हो रहा है, तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन सूरज ढलने के साथ हीं सिहरन और कंपकपी बढ़नी शुरू हो जाती है। देर रात तक तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जा रहा है। हवा के बहने के कारण ठंड लगातार बढ़ रही है। दिन गर्म और शाम ठंड होने के कारण लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम में हो रहे इस परिवर्तन को हल्के में लेने से लोग बीमार पड़ सकते हैं। इस मौसम में फ्लू, खांसी, सर्दी-जुकाम, फेफड़ों और श्वसन तंत्र से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में खान पान और रहन-सहन को व्यवस्थित करने का सलाह चिकित्सक दे रहें हैं। बढ़ते ठंड में सावधानी बर...