चंदौली, जून 26 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाताजिले में जून के दूसरे सप्ताह तक पड़ रही बेहहाशा गर्मी के बाद मानसून की सक्रियता और मौसम में आए बदलाव से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी से भी परेशान होने लगे हैं। धूप-छावं और उमसभरी गर्मी में इस समय पेट, चर्म और श्वास संबंधी बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे हैं। इसके अलावा बुखार, खांसी, सिर दर्द के मरीज भी पहुंच रहे हैं। जिला और राजकीय महिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इलाज के लिए भीड़ लग रही है। राजकीय महिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय दो से ढाई गुना मरीज बढ़ गए हैं। इस समय राजकीय महिला अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज पहुंच रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके चतुर्वेदी ने बताया कि इस...