मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- गांव चमरावाला में पशुपालन विभाग ने कैंप लगाया। पशुपालकों को पशुओं को होने वाली बीमारी व दवाई वितरीत की है। पशु चिकित्साकारी ने पशुओं को बदलते मौसम में रख रखाव की जानकारी दी है। मंगलवार को खादर के चमरावाला व अलमावाला गांव में ब्लाक पशुचिकित्साधिकारी डा मोहित चैहान के नेतृत्व में पशुपालन विभाग ने कैंप लगाया। जिसमें पशु पालकों को बरसात के मौसम में संक्रमण रोगों की जानकारी व रोकथाम के उपाए बताए गए। डा मोहित चौहान ने बताया कि खादर में बरसात के मौसम में पानी आ आने के बाद पशुओं कें बीमारी फैलने की आशंका बन जाती है। जिसकी रोकथाम के लिए विभाग की ओर से कैंप लगाकर पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा हैं। बसेडा पशुचिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार ने पशुपालकों को पशुओं के पास गंदगी न रखने की सलाह दी है, क्योंकि गंदगी के कारण मुंहपक...