अमरोहा, नवम्बर 19 -- गजरौला, संवाददाता। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन में गर्माहट और सुबह-शाम ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आ रही है। लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में त्वचा संबंधी बीमारियों के साथ ही वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएचसी में भी ओपीडी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में स्किन एलर्जी, खुजली तथा वायरल फीवर के मामलों में करीब 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। बच्चों और बुजुर्गों की संख्या इन मामलों में अधिक है। क्योंकि उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मौसम बदलने के दौरान तेजी से प्रभावित होती है। गजरौला सीएचसी में मंगलवार को ओपीडी में 617 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ, जिसमें 179 मरीज बुखार व वायरल से पीड़ित थे। वहीं त्वचा व एलर्जी स...