मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- बदलते मौसम में लोग बहुत तेजी से बीमार हो रहे हैं। सर्दी जुकाम बुखार के रोगियों से अस्पताल भरे हुए हैं। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी 500 के पार पहुंच गई है। मौसम लगातार बदल रहा है कभी तेज गर्मी होती है तो कभी तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है। मौसम के उतार-चढ़ाव से लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। सर्दी जुकाम बुखार और खांसी के अलावा बदन के दर्द से लोग बुरी तरह परेशान है। एक और जहां प्राइवेट अस्पतालों में भारी भीड़ है वहीं राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी 500 के पार हो गई है। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल में भरपूर दवा उपलब्ध है। रोगियों को हर संभव सुविधाएं दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...