कटिहार, जून 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के किसान इस बार खरीफ सीजन में मौसम की दोहरी चुनौती से जूझ रहे हैं। जहां एक ओर 1.20 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीफ फसलों की खेती का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं दूसरी ओर समय पर बारिश न होने से खेती की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है। कृषि विभाग के अनुसार, इस वर्ष 94 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की योजना है, जबकि शेष क्षेत्र में मक्का, ढैंचा, राई-सरसों व अन्य दलहनी-तिलहनी फसलों की बुवाई की जाएगी। 286 हेक्टेयर में हुआ है धान की नर्सरी धान की नर्सरी डालने का परंपरागत समय रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र बीत चुका है, लेकिन अब तक जिले में सिर्फ 286 हेक्टेयर भूमि पर ही नर्सरी डाली जा सकी है। जबकि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 9400 हेक्टेयर में धान का नर्सरी किया जाना है।किसान बोरिंग और अन्य वैकल्पिक सिंचा...