बिजनौर, मार्च 20 -- बिजनौर। चांदपुर नगर व क्षेत्र में इन दोनों बदलते मौसम का असर नगर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। नन्हे मुन्ने बच्चों में यह बदलाव बहुत सी बीमारियां लेकर आ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े छोटे मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। लगभग 5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चों में सर्दी जुकाम और बुखार की परेशानियां हो रही है। रोजाना सरकारी अस्पताल में 100 से 150 सौ तक बच्चे बुखार खांसी जुकाम के आ रहे हैं। आपको पता तो चले की होली के बाद दिन दिन का तापमान लगातार बढ़ा हुआ है दिन में जहां गर्मी रहती है रात्रि में मौसम ठंडा हो जाता है छोटे बच्चों में वायरल इंफेक्शन निमोनिया खांसी उल्टी जुकाम बुखार दस्त जैसी बीमारियां तेज से बच्चों में फैल रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 से 150 बच्चे रोजाना बाल रोग विशेषज्ञ के पास उपचार ...