अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल अधिकार व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बाल सम्प्रेक्षण गृह अयोध्या में शिविर का आयोजन हुआ। वहीं शिविर के पूर्व शेल्टर होम्स निरीक्षण समिति ने बाल सम्प्रेक्षण गृह तथा नारी शरणालय अयोध्या का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शेल्टर होम्स निरीक्षण समिति ने बाल सम्प्रेक्षण गृह में किशोर अपचारियों के भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा मनोरंजन की जानकारी लेने के साथ किशोर अपचारियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। बदलते मौसम में बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक निर्देश देने के साथ ही मुकदमों की पैरवी समुचित तरीके से कराने के लिए जरूरत के अनुसार नि:शुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य दोनों की योजना जा...