बदायूं, अक्टूबर 4 -- बदायूं। बदलते मौसम के बीच हर व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। खानपान और रहन-सहन लोगों की सेहत को खराब कर रहा है। जिसके बाद उपचार के लिए मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। अवकाश के बाद अस्पताल पहुंचे मरीजों की भीड़ बेहिसाब हो गई। ओपीडी में अंदर से लेकर बाहर तक लाइन लगी रही। यहां घंटों इंतजार के बाद मरीजों को उपचार मिला है। इससे पहले धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी है। शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में उपचार के लिए मारामारी की स्थिति रही है। यहां दिनभर की ओपीडी 1470 मरीजों की रही है। सुबह से दोपहर तक मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। मरीजों को लाइन में एक जगह नहीं कई जगह लगना पड़ा है। पहले पर्चा बनवाने को लाइन में लगना पड़ा, फिर डाक्टर की लाइन में लगे, इसके बाद दवा लेने और फिर जांच कराने को लाइन में लगना पड़ा है। कक्ष सं...