प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को एएमए सभागार में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने बदलते मौसम में अस्थमा और एलर्जी से संबंधित बीमारियों के कारण और निदान पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष राय ने एलर्जिक राइनाइटिस विषय पर कहा कि इसके मुख्य लक्षण नाक बंद होना, छींक आना, नाक बहना, नाक, गले और आंखों में खुजली, बलगम आना, खांसी, घरघराहट और थकान महसूस होना है। इसका उपचार तरल पदार्थ, टेबलेट, आई ड्राप, नाक से स्प्रे ओर इंजेक्शन के माध्यम से किया जा सकता है। यदि समय से इलाज न किया जाए तो बदलते मौसम में एलर्जी बन सकता है अस्थमा का कारण बन सकता है। एएमए के सचिव व सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता ने ब्रोंकियल अस्थमा के बारे में कहा कि यह एक ऐसी स्थिति है, जिसके कारण सा...