बोकारो, मई 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव व उमसभरी गर्मी के कारण सदर अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बुखार के साथ पेट दर्द व माथा दर्द के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा करीब पांच फीसदी मरीज डायरिया के हैं। दो समय ओपीडी होने से सुबह की अपेक्षा शाम की ओपीडी में मरीज कम नजर आते हैं। सुबह नौ से 12 बजे की ओपीडी में मरीजों की तादाद अधिक रहती है। शुक्रवार को ओपीडी में इलाज कराने आए एक मरीज ने बताया कि दो दिन से माथा व पेट दर्द के साथ हल्की बुखार है। मौसम में बदलाव के चलते ऐसा हो रहा है। दिन में गर्मी व दोपहर बाद हल्की बारिश हो जा रही है। एक दिन बारिश में हल्का भींग गये थे। ओपीडी 9 नंबर के डॉ संजय ने बताया कि शाम 3.50 तक दो समय की ओपीडी मिलाकर 135 मरीज देख चुके हैं। इनमें अधिकांश मरीज मौसमी बुखार, पेट व माथा दर्द हैं। पांच फीसदी मरीज डाय...