मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बार-बार मौसम बदलने से शाही लीची में जो मिठास होनी चाहिए थी, उसमें देर हो रही है। लीची अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक ने कहा कि शाही लीची तैयार होने में इसबार दस दिन तक देर हुई है। लीची को सही मिठास के लिए धूप की जरूरत पड़ती है। रूक रूक कर बारिश हो जा रही है, नतीजतन मिठास आने में विलंब हो रहा है। महानगरों की मंडियों में इस समय बंगाल और बिहार की लीची में प्रतिस्पर्धा बनी हुई है। मंडियों में इस समय बंगाल से चाइना लीची पहुंच रही है, जबकि बिहार से शाही लीची जा रही है। सही तापमान नहीं मिलने से मिठास पर असर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुशहरी के वैज्ञानिक डॉ.अंकित कुमार ने बताया कि औसतन शाही लीची में 20 मई तक पूरी तरह से मिठास आ जानी चाहिए, लेकिन इसबार ऐसा नहीं हो पाया है। इस महीने में ली...