फरीदाबाद, मई 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बदलते मौसम ने वायरल इंफेक्शन की परेशानी बढ़ाई। वायरल इंफेक्शन की वजह से बुखार, खांसी और जुकाम के रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। स्मार्ट सिटी में 70 प्रतिशत तक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीके सहित शहर के सभी बड़े-छोटे निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखी जा सकती है। स्मार्ट सिटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम मेहरबान है। दिन में तेज धूप लोगों को पसीने पोंछने पर मजबूर करती है और सूरज के ढलते ही तापमान सामान्य हो जाता है। दिन में गर्मी और रात में सामान्य मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। यह मौसम वायरल इंफेक्शन के लिए अनुकूल माना जाता है और वायरस तेजी से सक्रिय होता है। इसके चलते बुखार, खांसी एवं जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी हैं। बीके अस्पताल...