संभल, अक्टूबर 4 -- बीते तीन-चार दिनों से अचानक बढ़ी गर्मी और बदलते मौसम के कारण संभल जिले में बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खासकर बुखार, खांसी, जुकाम और गले में संक्रमण की शिकायतों के साथ बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों तक मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जनपद में एक ओर दिन में तेज धूप और चुभती गर्मी है। वहीं रात में तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है। इस तरह के असमंजस भरे मौसम में खासकर बच्चे, बुज़ुर्ग और पहले से बीमार लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है और रोजाना ओपीडी में दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में ओपीडी की संख्या रोज लगभग एक हजार से पार जा रही है। इनमें से अधिकतर मरीज वायरल बुखार, गले में खराश, जुक...