संभल, सितम्बर 10 -- बदलते मौसम का प्रभाव से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी रही। इनमें अधिकतर मरीज वायरल फीवर, टाइफाइड, मलेरिया, डायरिया, खांसी-जुकाम जैसे मौसमी रोगों से पीड़ित हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में प्रतिदिन 1200 से अधिक का आंकड़ा पार हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ लगी हुई है। सुबह और रात में ठंडी हवा और नमी, जबकि दोपहर में चुभती धूप और उमस ने लोगों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित किया है। डॉक्टरों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में तेजी से हो रहा बदलाव बीमारियों को न्योता दे रहा है। जिससे मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण बारिश भी है। बता दें जिला अस्पताल के ओपीडी में एक दिन में 1200 से ज्यादा मरीजो...