हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर अब बच्चों की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड के चलते छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ओपीडी में ऐसे बच्चों की संख्या में लगभग 50 फीसदी तक वृद्धि हुई है जो खांसी-जुकाम और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। डॉ. निगम ने बताया कि मौसम के इस उतार-चढ़ाव के कारण बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है। इससे वे वायरल संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...