उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। जनपद में मौसम बदलते ही नेत्र रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में आंखों से संबंधित मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बदलाव का असर अब आंखों पर भी दिखने लगा है। धूल, ठंडी हवाओं व नमी के कारण संक्रमण और एलर्जी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की नेत्र विभाग ओपीडी में इन दिनों मरीजों की भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी देखने को मिल रही है। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तक मरीजों की लाइन लगी रहती है। मोतियाबिंद, एलर्जी, आंखों में जलन और सूजन जैसे रोग बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि लोग प्रारंभिक लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। यही कारण है कि कई मामलों में देर से उपचार शुरू होने पर संक्...