भभुआ, नवम्बर 22 -- जिले के 147 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रोजाना औसतन 5880 मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार कर दी जा रहीं दवाएं मरीजों को वरीय चिकित्सक वीडियो कॉल से ऑनलाइन दे रहे हैं परामर्श टेलीमेडिसीन प्रोग्राम के तहत सीएचओ-एएनएम कर रहीं मरीजों की देखरेख (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर के बदलते मौसम को देख जिला भंडार कक्ष से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 130 प्रकार की दवाएं भेजी गईं। इन दवाओं में सदी, खांसी, बुखार, पेट व बदन दर्द, उल्टी, दस्त, कमजोरी, शुगर, कैल्शियम, आयरन, घाव की ड्रेसिंग करने, ओआरएस, स्लाइन बोतल आदि शामिल हैं। गांव में ही स्वास्थ्य जांच कर दवा देने और परामर्श मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पीएचसी, सीएचसी, रेफरल, अनुमंडल व सदर अस्पताल में कम जा रहे हैं। मतलब इन अस्पतालों पर मरीजों का बोझ कम हुआ है।...