अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- 1422 मरीजों को देखा गया ओपीडी में 200 एक्सरे प्रतिदिन होते हैं अस्पताल में 80 प्रतिशत वायरल फीवर के मरीज आ रहे अस्पताल में पिछले दो दिन में मौसम ने करवट ली है। हवा ने नमी का अहसास करा दिया है। इसी के बाद अस्पतालों में लगने वाली मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बदलते मौसम के साथ वायरल बुखार ने लोगों हमला कर दिया है। हर दूसरा व्यक्ति वायरल से पीड़ित है। अस्पताल में आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा वायरल से पीड़ित हैं। वायरल भी ऐसा की आसानी से पीछा नहीं छोड़ता। एक बार आने वाला ये बुखार एक सप्ताह से ज्यादा का समय ले रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को मरीजों का तांता लगा रहा। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी। लाइन के अलावा बड़ी संख्या में मरीज कुर्सियों पर बैठ कर अपनी बारी का इंत...