उन्नाव, नवम्बर 15 -- शुक्लागंज। बदलते मौसम के चलते शुक्लागंज और आसपास के क्षेत्रों में बीमारियों ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम सर्दी में बढ़ोतरी और दोपहर में धूप से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिससे लोग बुखार, सर्दी, जुखाम, पेट संबंधी रोगों और चर्म रोगों का शिकार हो रहे हैं। साथ ही, मच्छरों के प्रकोप ने भी बीमारियों को और बढ़ा दिया है। नगर के पीएचसी और सीएचसी के अलावा निजी अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 192 मरीजों की ओपीडी हुई। जहां मौजूद डॉ. रश्मि वर्मा ने ओपीडी की। जिनमें से अधिकांश लोग बुखार, सर्दी-जुखाम और पेट संबंधी समस्याओं से परेशान थे। इसके अलावा, अस्पतालों में हड्डियों और जोड़ों के दर्द के भी मरीज बढ़ गए हैं। अस्पतालों के ड...