शामली, सितम्बर 21 -- शामली। जिला अस्पताल में बदलते मौसम के चलते मरीजों की भीड़ बढने लगी है। शनिवार को जिला अस्पताल में करीब डेढ हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए गए। आने वाले सप्ताह में यह भीड और बढ सकती है। क्योंकि अब मौसम में सुबह शाम मौसम में ठंड का प्रकोप और दिन में गर्मी दिखाई देने होती है। जिस कारण लोगों को बुखार, खांसी, जुकाम, जैसी मौसमी बिमारियों की चपेट में आ रहें है। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बन जाते है। जिनका ईजाल ओपीडी कक्षों में बैठें चिकित्सक मरीजों की रोग जांच कर करते है। वही शनिवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगनी शूरू हो गई। देखते ही देखते 10 बजे तक पर्चे बनवाने के लिए मरीजों की लम्बी लम्बी कतारे पर्चा ओपीडी के बाहर लग गई। बता दे कि शनिवार को जिला अस्पताल में 150...