शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- बदलते मौसम में मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी-पीएचसी पर मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर में दर्द के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। साथ ही जाती हुई सर्दी में सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरकारी से लेकर प्राइवेट डाक्टर की क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम में आए बदलाव के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार इस मौसम में आना आम बात है, लेकिन लापरवाही जानलेवा बन सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। वृद्ध लोगों के अलावा बीपी व शुगर के मरीजों के लिए ज्यादा खतरा है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...