नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अधिकांश भारतीय परिवारों में बदलते मौसम में सर्दी-खांसी जैसी दिक्कतों को आम समस्या मानकर घरेलू उपचार पर ज्यादा जोर दिया जाता है। दरअसल, धूल, प्रदूषण, वायरल इंफेक्शन या फिर ठंड-गर्म का असर मानकर ज्यादातर लोग खांसी को हल्के में लेने लगते हैं। लेकिन अगर यही खांसी एक-दो दिन नहीं बल्कि हफ्तों तक बनी रहे तो क्या तब भी आप इसे 'मौसम का असर' समझकर नजरअंदाज करते रहेंगे? डॉक्टरों की मानें आपका ऐसा करना शरीर में पनप रहे किसी गंभीर रोग की तरफ इशारा हो सकता है।टीबी ही नहीं होती हर खांसी मुंबई स्थित मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड में ग्लोबल रेफरेंस लेबोरेटरी के वाइस प्रेसिडेंट और साइंटिफिक बिजनेस हेड डॉ. आलाप क्रिस्टी के अनुसार, भारत में जब किसी को लंबे समय तक खांसी रहती है, तो डॉक्टर सबसे पहले टीबी (क्षय रोग) की जांच कराते हैं। ट...