फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। बारिश के बाद शुरू हुए त्योहारी सीजन व बदलते मौसम का असर सब्जियों के दामों पर भी दिख रहा है। हिन्दुस्तान ने कई सब्जी दुकानों की पड़तालन की तो पता चला कि हरी सब्जियां लोगों की रसोई तक पहुंचने से पहले ही जेब ढीली करा रही हैं। थोक बाजार से लेकर फुटकर बाजारों में बिक रही सब्जियों के दाम महज पंद्रह दिनों में दोगुने हो गए। जिससे गरीबों की थाली से हरी सब्जियां दूरी बनाने लगी हैं। त्योहारों आते ही फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। जिसके बाद अब सब्जियां के दामों में उछाल आया है। बारिश में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तराई वाले क्षेत्र में सब्जियों की पैदावार प्रभावित हो रही है। जिससे दामों में इजाफा होता जा रहा है। इसी वजह से बाजारों में सब्जियां आंखे तरेरने लगी हैं। सब्जी कारोबारी सुरेश मौर्य और रामसनेही ...