हरिद्वार, फरवरी 22 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि में सेमिनार में मुख्य अतिथि विवि कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि बदलते मौसम, खानपान और दिनचर्या से हर रोज नई व्याधियां पैदा हो रही हैं। यह व्याधियां समाज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। कुलपति ने कहा कि व्याधियों से बचाव के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली को अनुशासन में ढालकर शुद्ध खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि फार्मा क्षेत्र में अनुसन्धान एवं नवाचार के लिए अपार सम्भावनाएं हैं। अत: सभी को अपने विषय के ज्ञान में दक्षता हासिल कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...