लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय एवं समग्र शिक्षा के तत्वावधान में महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में शनिवार को "बदलते बिहार की तस्वीर" विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित शीर्षस्थ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन भागों - निबंध लेखन, पेंटिंग एवं परिचर्चा में विभाजित किया गया था। सभी वर्गों में प्रतिभागियों ने अपने विचारों और रचनात्मकता से बदलते बिहार की प्रगति और सामाजिक परिवर्तन को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राएं इस माह के अंत में मुंगेर में आयोजित प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगि...