जहानाबाद, मई 26 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनीत पांडेय के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के बीएड प्रथम वर्ष के कार्यशाला का समापन मां चंद्रिका टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन बिहार के विभिन्न जिलों से आये प्रशिक्षु शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से अपनी बात रखीं। विदित हो कि इग्नू बीएड में बिहार एवम अन्य जगह कार्यरत शिक्षक उच्चतर डिग्री एवम शिक्षण कौशल में विकास हेतु प्रवेश लिए हैं। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य सहित प्रशिक्षु शिक्षकों ने बदलते परिवेश में बिहार एवम शिक्षा पर अपनी अपनी बातें रखी। समस्त कार्यक्रम का संचालन विनीत पांडेय के नेतृत्व में अरुनिष कुमार, राहुल पाठक, पंकज कुमार, दीपक कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुमारी टोनी, प्रि...