फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव से फसलों पर रोगों का संकट मंडरा रहा है। कीट रोग के प्रकोप की आशंका को देखते हुए कृषि रक्षा विभाग ने किसानों से जागरूक रहने तथा बचाव के उपाए करने का आह्वान किया है, ताकि फसल में होने वाली क्षति को रोका जा सके। कृषि रक्षा अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने कहा है किसानों को इसके लिए जानकारों से टिप्स लेनी चाहिए। गेहूं में अनावृत कंडुआ एवं करनाल बंट के नियंत्रण के लिए बुवाई से पहले कार्बेन्डाजिम 50 या कार्बोक्सिन 75की 2.5 ग्राम मात्रा प्रति किग्रा बीज की दर से बीज शोधन करें। भूमिजनत रोगों से बचाव के लिए ट्राईकोडर्मा 2.5 किग्राम प्रति हेक्टेअर की दर से 60-75 किग्रा गोबर की खाद में मिलाकर अंतिम जुताई के समय खेत में मिलाएं। दीमक या गुजिया नियंत्रण के लिए ब्युवेरिया बेसिआना 2.5 किग्रा प्र...