मेरठ, अक्टूबर 17 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपकार के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता रहे। पौष्टिक अनाज समृद्ध किसान विषय पर आयोजित किसान मेले में 170 से अधिक स्टालों के माध्यम से किसानों को कृषि की नवीन तकनीकों की जानकारी दी। कुलपति डॉ. के.के. सिंह ने कहा कि मेले मे किसानों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आधुनिक खेती के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई। मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि बदलते जलवायु परिवेश से कृषि उत्पादन प्रभावित हो रहा है, लेकिन वैज्ञानिक नई तकनीक विकसित कर किसानों को सक्षम बना रहे हैं ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर उत्पादन ले सकें। विशिष्ट अतिथि पद...