श्रीनगर, अप्रैल 29 -- गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं सामाजिक कार्य विभाग और ट्री इपेक्ट नोएडा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक गतिविधि केंद्र में हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु अनुकूलन रणनीतियों को सामाजिक दृष्टिकोण, नीति एवं व्यवहारिक समाधान के साथ जोड़े जाने को लेकर चर्चा की गई। खेती, समुदाय और पर्यावरण को एकीकृत रूप में लचीलापन दिये जाने उद्देश्य से हुई कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ ने जलवायु से निपटने के लिए विभिन्न पहलुओं पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रेमचंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय को देखते हुए हम सभी को पर्यावरण की चिंता करनी चाहिए। यह सभी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है...