अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के 1973 बैच के चिकित्सकों का 52वां पुनर्मिलन समारोह रविवार को जीटी रोड स्थित एक होटल में अविस्मरणीय यादों के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश से पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सक अपने पुराने साथियों से मिलकर भावुक हो उठे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत संबोधन के साथ हुई। हमारा बैच - हमारी पहचान थीम पर आयोजित इस मिलन में हंसी, यादें और अपनापन का संगम देखने को मिला। आयोजन की बागडोर डॉ. सी.पी. गुप्ता, डॉ. पी. कुमार और डॉ. मिथलेश ने संभाली। पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में गीत, शायरी, हास्य प्रस्तुतियों और पुराने फोटोज की "यादों की गैलरी" ने सभी को कॉलेज के सुनहरे दिनों की यादों में पहुंचा दिया। समापन दिवस पर "बदलते चिकित्सा विज्ञान की दिशा और चिकित्सक की भ...