जहानाबाद, जून 1 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे अब बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर की चर्चा करेंगे। इसको लेकर सरकारी स्कूलों में 26 से 30 जून तक बच्चों के बीच परिचर्चा समेत पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जिले के सभी सातों प्रखंडों के बीईओ समेत प्राईमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टरों को प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। निर्धारित थीम पर स्कूलों में प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित होगी। प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे भाग लेंगे। जबकि द्वितीय श्रेणी की प्रतियोगिता कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए होगी। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विधाओं में प्रथम, ...