हाजीपुर, जुलाई 24 -- महनार। संवाद सूत्र शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र महनार में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अहिल्या कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग, निबंध लेखन एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वर्ग 06 से 08 एवं 09 से 12 के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने बदलते एवं प्रगतिशील बिहार के विषय पर पेंटिंग और निबंध के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया, वहीं परिचर्चा में भी विद्यार्थियों ने अपने विचार बेबाकी से रखे। पेंटिंग प्रतियोगिता में चांदनी कुमारी (मध्य विद्यालय महिन्दबारा) एवं संज...