रांची, नवम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा इलाके में फुटपाथ पर फल-सब्जी की दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम बाजार क्षेत्र में रोड साइड मॉर्डन मार्केट विकसित करने की तैयारी में जुट गया है। सड़क पर लगने वाले जाम से राहत सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने के लिए निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया। गलियों में एकत्र कचरे का बड़ा घाघरा में एमआरएफ व सीएंडडी प्लांट में निस्तारण करने की भी जानकारी दी गई। प्लांट से मिले मटेरियल से पेवर ब्लॉक्स तैयार होंगे। इस बीच प्रशासक ने विकास योजना पर चल रही तैयारी की जानकारी भी ली। क्षेत्र में 150 वेंडर्स और 87 दुकान संचालकों को बैठने के लिए स्थान मिलेगा। उन्होंने रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति के मुताबिक प्रतिष्ठित और थीम आधारित विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अ...