दुमका, अगस्त 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव के आवास पर उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर रांची जिलाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन करते हुए जिला महासचिव विनय कुमार ने दुमका जिला महासभा द्वारा विगत गतिविधियां समेत आगामी गतिविधियों की जानकारी दिया। कहा कि बदलती परिस्थित में समाज को भी उसी अनुरूप कार्यक्रम बनाना होगा। दुमका जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिला और राज्य में परस्पर समन्वय स्थापित कर उद्देश्य हासिल करना प्राथमिकता है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के प्रवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा ने दुमका के गतिविधि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि दुमका जिला महासभा जिस पारदर्शिता और समाज के प्रति...