लखनऊ, सितम्बर 7 -- बांझपन के उपचार की नई प्रवृत्तियां विषयक सीएमई युवा कॅरियर के चक्कर में देर से कर ही शादी लखनऊ, संवाददाता। शहर के एक होटल में जुटी महिला रोग विशेषज्ञों ने बांझपन के उपचार, कारण और सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की। अजंता होप सोसायटी ऑफ ह्यूमन रीप्रोडक्शन एंड रिसर्च, इंडियन फर्टिलिटी सोसायटी (आईएफएस) की ओर से आयोजित इंटरनेशनल होप सीएमई में देशभर से स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हुईं। सीएमई में भारत और विदेश से आए आईवीएफ विशेषज्ञों बीमारी और आधुनिक उपचार पर चर्चा की। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों ने कहा कि पुरुषों में बांझपन की समस्या भारत ही नहीं, पूरे विश्व में तेजी से बढ़ रही है। इसके देरी से इलाज में परिणाम और अधिक खराब हो जाते हैं। इससे बच्चे पैदा होने में समस्या होती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि युवा अपने कॅरियर के ...