झांसी, नवम्बर 13 -- झांसी संवाददाता। झांसी। छुट्टी के दिन परिवार के साथ डिनर हो या फिर बाहर होटलों और रेस्तरों में कुछ खाने की बात, आजकल लोग फास्ट फूड की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन खाने की बिगड़ती इन आदतों ने कम उम्र में लगातार डायबीटीज के खतरे को बढ़ा दिया है। पिछले तीन वर्षों में मधुमेह के मामलों में अचानक और तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। इसके कुछ मुख्य कारण है जैसे जीवनशैली में बदलाव , शारीरिक निष्क्रियता से जुड़े हैं। आधुनिक जीवनशैली में शारीरिक गतिविधि में भारी कमी आई है। डेस्क जॉब, बैठे रहने का समय बढ़ना, और व्यायाम की कमी इंसुलिन प्रतिरोधको बढ़ाती है, जिससे मधुमेह का खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड, उच्च चीनी और वसा वाले फास्ट फूड का सेवन तेजी से बढ़ा है । इस तरह के आहार से मोटापा बढ़ता है, जो टाइप 2 मधुमेह का...