मेरठ, अगस्त 17 -- शुक्रवार को जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ, जहां ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र सोमर ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह बदलता हुआ हिन्दुस्तान है, बदलता हुआ उत्तर प्रदेश और बदलता हुआ मेरठ है। जब आजादी की बात करें तो यह तिरंगा सिर्फ एक सामान्य ध्वज नहीं है। इस आजादी के लिए कितने शहीदों ने अपनी शहादत दी। उधर, कमिश्नरी में अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह, कलक्ट्रेट में प्रभारी डीएम नूपुर गोयल ने ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक पर पहली बार आईटीबीपी के जवानों के बैंड का शानदार प्रदर्शन हुआ। पुलिस लाइन में ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, रिटायर...