रामगढ़, अप्रैल 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि । छावनी परिषद रामगढ़ शहर से महज दो किमी की दूरी पर वार्ड नंबर 5 स्थित छोटकीमुर्राम का सीमाना शुरु होता है। इसके अंतिम छोर में कैथा मोड एनएच-33 स्थित है। इसके अंतर्गत छोटकीमुरार्म, विद्यानगर, आनंद नगर का विस्तार दो दशक से लगातार जारी है। यह क्षेत्र करीब एक किलो मीटर की परिधि पर फैला है। यहां अब तक करीब 200 घर बन चुके हैं। जिसकी कुल आबादी 800 से अधिक है। अब तक यहां केवल बिजली का अधिष्ठापन हुआ है। इसके अलावा कुछेक रास्ते पर पीसीसी रोड बने हैं। इसके बावजूद मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से पूरा क्षेत्र कोसों दूर है। स्थानीय लोगों के लिए अब तक हर-घर नल योजना शुरु नहीं हुई है। साथ ही आसपास क्षेत्र में एक भी मिनी जलमीनार नहीं बने हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर पीसीसी पथ निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण बरसात के दिन...