बागपत, फरवरी 8 -- बदलता मौसम लोगों की सेहत को रास नहीं आ रहा है। सुबह-शाम ठंड व दोपहर में तेज धूप के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज बढ़ गए हैं। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 800 से 900 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी और वायरल 400 मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी के पर्चा काउंटर पर शनिवार को सुबह से ही पर्चा बनवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों की कतारें लगी रही। दिन चढ़ने के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या और बढ़ गई। दोपहर के समय में ओपीडी में चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन दिखाई दी। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से इस तरह के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में लगभग 400 मरीज वायरल बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी से पीड़ित पहुंचे। जिन मरीजों की जांच की आवश्यक...